Sat, 02 Nov 2013
से ट्रक हटाने को लेकर मारपीट के बाद तनाव पैदा हो गया। अफवाह के चलते
मोरना का बाजार बंद हो गया। मौके पर दोनों समुदाय के सैकड़ों लोग इकट्ठा हो
गये। सूचना पाकर पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस अधिकारी मौके
पर पहुंचे और भीड़ को शांत किया। इस दौरान पुलिस को भीड़ के विरोध का सामना
करना पड़ा। पुलिस ने घायल को मेडिकल के लिये भेज दिया। दुकानदार ने मारपीट
करने वाले के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।
मोरना निवासी पवन की जानसठ रोड पर पवन गारमेंट के नाम से दुकान है। पवन
के सामने चौरावाला निवासी फैनूदीन की लोहे की दुकान है। शनिवार लगभग तीन
बजे फेनूदीन की दुकान पर एक ट्रक खड़ा हुआ था। ट्रक खड़ा होने के कारण पवन की
दुकान पर जाने वाले ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा था। इसके
चलते पवन ने चालक से ट्रक हटाने को कहा। इसके चलते ट्रक चालक और पवन की
कहासुनी हो गयी। यह देखकर फेनूदीन मौके पर पहुंचा और उसने पवन के साथ गाली
गलौज कर दी। इसके बाद फेनूदीन ने पवन के साथ मारपीट शुरू कर दी। शोर शराबा
होने पर मौके पर भीड़ लग गयी और दोनों समुदाय के लोग जमा हो गये। अफवाह के
चलते पूरा बाजार बंद हो गया और भगदड़ मच गयी। सूचना पाकर पुलिस चौकी से कुछ
सिपाही मौके पर पहुंचे, लेकिन कुछ ही देर में आसपास के सैकड़ों लोग मौके पर
जमा हो गये और हंगामा करने लगे। सूचना पाकर सीओ भोपा सुबोध कुमार, एसओ भोपा
विजय सिंह, ककरौली व जानसठ पुलिस और पीएसी के साथ मौके पहुंचे। भीड़ ने
मारपीट करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए हंगामा कर दिया।
पुलिस ने भीड़ को बामुश्किल समझाकर शांत किया। पुलिस ने घायल पवन को मेडिकल
के लिये भेज दिया था। पवन ने मारपीट करने वाले के खिलाफ पुलिस को तहरीर दे
दी। तनाव को देखते हुए मौके पर व क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों में फोर्स
तैनात कर दिया गया।
Courtesy:jagran dot com
मारपीट के बाद मोरना में साम्प्रदायिक तनाव
मोरना(मुजफ्फरनगर)। भोपा थानाक्षेत्र के कस्बा मोरना में दुकान के सामनेसे ट्रक हटाने को लेकर मारपीट के बाद तनाव पैदा हो गया। अफवाह के चलते
मोरना का बाजार बंद हो गया। मौके पर दोनों समुदाय के सैकड़ों लोग इकट्ठा हो
गये। सूचना पाकर पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस अधिकारी मौके
पर पहुंचे और भीड़ को शांत किया। इस दौरान पुलिस को भीड़ के विरोध का सामना
करना पड़ा। पुलिस ने घायल को मेडिकल के लिये भेज दिया। दुकानदार ने मारपीट
करने वाले के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।
मोरना निवासी पवन की जानसठ रोड पर पवन गारमेंट के नाम से दुकान है। पवन
के सामने चौरावाला निवासी फैनूदीन की लोहे की दुकान है। शनिवार लगभग तीन
बजे फेनूदीन की दुकान पर एक ट्रक खड़ा हुआ था। ट्रक खड़ा होने के कारण पवन की
दुकान पर जाने वाले ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा था। इसके
चलते पवन ने चालक से ट्रक हटाने को कहा। इसके चलते ट्रक चालक और पवन की
कहासुनी हो गयी। यह देखकर फेनूदीन मौके पर पहुंचा और उसने पवन के साथ गाली
गलौज कर दी। इसके बाद फेनूदीन ने पवन के साथ मारपीट शुरू कर दी। शोर शराबा
होने पर मौके पर भीड़ लग गयी और दोनों समुदाय के लोग जमा हो गये। अफवाह के
चलते पूरा बाजार बंद हो गया और भगदड़ मच गयी। सूचना पाकर पुलिस चौकी से कुछ
सिपाही मौके पर पहुंचे, लेकिन कुछ ही देर में आसपास के सैकड़ों लोग मौके पर
जमा हो गये और हंगामा करने लगे। सूचना पाकर सीओ भोपा सुबोध कुमार, एसओ भोपा
विजय सिंह, ककरौली व जानसठ पुलिस और पीएसी के साथ मौके पहुंचे। भीड़ ने
मारपीट करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए हंगामा कर दिया।
पुलिस ने भीड़ को बामुश्किल समझाकर शांत किया। पुलिस ने घायल पवन को मेडिकल
के लिये भेज दिया था। पवन ने मारपीट करने वाले के खिलाफ पुलिस को तहरीर दे
दी। तनाव को देखते हुए मौके पर व क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों में फोर्स
तैनात कर दिया गया।
Courtesy:jagran dot com
No comments:
Post a Comment